Home सिनेमा ऋतेश देशमुख ने शुरू की ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग

ऋतेश देशमुख ने शुरू की ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग

by vdarpan
0 comment

मुंबई: निर्देशक इंद्र कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग शुरू हो गई है. वहीं अभिनेता ऋतेश देशमुख का कहना है कि फिल्म में काम करने के दौरान वह आशीष चौधरी को मिस करेंगे. बता दें, टोटल धमाल इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है और इससे पहले की 2 फिल्मों में ऋतेश के साथ आशीष चौधरी भी नजर आ चुके हैं और इस वजह से ऋतेश ने ट्वीट में लिखा कि वह फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने दोस्त आशीष को मिस करेंगे.
ऋतेश ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “और पागलपन शुरू. ‘टोटल धमाल’. प्यारे दोस्त आशीष चौधरी के साथ काम के दौरान बिताए लम्हे हमेशा याद आएंगे.”

ऋतेश के इस ट्वीट पर आशीष ने भी प्रतिक्रिया दी और लिखा, “कोई भी सह-कलाकार और खासतौर पर कोई भी दोस्त तुम्हारी तरह नहीं है..और बेशक ‘धमाल’ में हमने जिस तरह का पागलपन किया, वैसा कहीं नहीं होगा.”

‘टोटल धमाल’ 7 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद और जावेद जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. बता दें, इस फिल्म में काफी वक्त बाद माधुरी और अनिल एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे और उन्होंने इस फिल्म की शूटि्ंग कुछ वक्त पहले शुरू की थी. फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले माधुरी दीक्षित ने अपने ट्विटर हैंडल पर अयज और अनिल के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी. हालांकि, इतने वक्त बाद माधुरी और अनिल को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प होगा.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com