252
एसएमटी। कोलकाता। बांग्लादेश की अभिनेत्री राफियात राशिद मिथिला अब कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई है। दरअसल राफियात ने हाल में एक फेसबुक पोस्ट की थी, जिससे कट्टरपंथियों की नाराजगी बढ़ गई है। बांग्लादेशी अभिनेत्री राफियाद राशिद मिथिला ने इस विवादित तस्वीर में बगैर ब्लाउज की साड़ी पहनी है, जिसे लेकर अब कट्टर पंथी मुस्लिम नेता सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है और जमकर टिप्पणी कर रहे हैं।