Home अलीगढ़ अलीगढ़ में शराब के दामों में होली से पहले मिल रही छूट

अलीगढ़ में शराब के दामों में होली से पहले मिल रही छूट

by sanyukt morcha
0 comment

-अंग्रेजी शराब दुकानों पर दामों में कमी के लगे बैनर

अलीगढ़। होली के त्योहार से पहले अलीगढ़ में कुछ शराब दुकानों पर शराब के दामों में कमी कर दी गयी है। अंग्रेजी शराब पर छूट मिल रही है।
शराब दुकानों की ई-लॉटरी होने के बाद अब लाइसेंसी पुराने स्टॉक को खपाने में जुट गए हैं। इस वजह से शहर में कई अंग्रेजी शराब दुकानों पर सस्ती दर पर शराब बेचने के बैनर लगा दिए गए हैं। 31 मार्च तक मौजूदा शराब दुकान लाइसेंसियों को अपना स्टॉक खपाना है। इसके बाद आबकारी विभाग द्वारा माल को जब्त कर नष्ट करा दिया जाएगा। जिसकी कोई क्षतिपूर्ति दुकानदार को नहीं मिलेगी। इसके चलते शहर में कुछ लाइसेंसियों ने अंग्रेजी शराब की बोतल पर 100, हाफ पर 50 व क्वार्टर पर 20 रूपए की छूट के बैनर टंगवा दिए। इस तरह के बैनर तुर्कमान गेट, खैर अड्डा अंग्रेजी शराब दुकान पर लगाए गए। लाइसेंसियों का कहना है कि जब उनका स्टॉक बचा हुआ है और बिक नहीं पा रहा है तो नुकसान से बचने को छूट देने का फैसला लिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी नीति के तहत शराब निर्धारित मूल्य से अधिक व कम दर पर नहीं बेची जा सकती है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com