Home अलीगढ़ इस होली एवन दालसेव के नए आउटलेट से कीजिये त्योहार की खरीदारी

इस होली एवन दालसेव के नए आउटलेट से कीजिये त्योहार की खरीदारी

by sanyukt morcha
0 comment

-आगरा रोड पर केपी इंटर कॉलेज के सामने खुला नया  शोरूम

अलीगढ़। गोयल नमकीन उद्योग प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांड एवन दाल- सेव शोरूम का आगरा रोड केपी इंटर कालेज के सामने खुल गया है। शुभारंभ शहर के प्रमुख उद्यमी व कंपनी संस्थापक स्व. अतुल गोयल की पत्नी मीरा गोयल, आध्यात्मिक गुरु प्रदीप कुमार सेठी, भाजपा महानगर अध्यक्ष इंजी. राजीव शर्मा ने किया। शहर में एवन दालसेव का यह चौथा शोरूम हैं। सासनीगेट क्षेत्र में यह पहला ऐसा शोरूम होगा, जिसमें एक ही छत के नीचे नमकीन, स्वीट्स, बेकरी, कुकीज, स्नेक्स, केक व ड्राइफ्रूट और गिफ्ट हैंपर मिलेंगे।
कंपनी के सीईओ रोहित गोयल ने बताया है कि उनके पिता स्व. अतुल गोयल ने वर्ष 1977 में महावीगंज में एवन दाल सेव नमकीन नाम से छोटी सी दालसेव की दुकान खोली थी। समय बीतता गया। इसके बाद एवन दाल सेव व नमकीन नाम से रेलवे रोड पर शोरूम खोला। यहां कई फ्लेवर की नमकीन, केक, बेकरी,कुकीज व अन्य उत्पाद उपलब्ध कराए। हमने अपने उत्पाद की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया। इसके चलते मांग बढ़ती चली गई। सेंटर प्वाइंट समद रोड पर बहुमंजिला एवन दाल सेव नमकीन के नाम से तीसरा शोरूम खोला। यहां नमकीन के साथ रेस्टोरेंट की सुविधा दी गई।
एवन दाल सेव नमकीन की 100 वैरायटी उपलब्ध कराई गईं। 30 से अधिक फ्लेवर में केक, 40 तरह की पेस्ट्री, 60 फ्लेबर में कुकीज, 35 तरह की बेकरीज व नमकीन की कई वैरायटी उलब्ध हैं। नए प्रतिष्ठान पर भी यह सभी एवन दाल सेव नमकीन, स्वीट्स, बेकरी, कुकीज व अन्य व्यंजन मिलेंगे। आगरा रोड सासनीगेट क्षेत्र में इस तरह का यह पहला शोरूम होगा, जहां एक ही छत के नीचे यह सभी आयटम मिलेंगे। सर्विस प्रोवाइडर कंपनी जोमैटो, स्विगी जैसी कंपनियों से करार हुआ है। ताकि हम अपने ग्राहकों को आन लाइन सुविधा भी दे सकें।
इस अवसर पर सुमित गोयल, मुदित गोयल, गुनीत गुलाटी, आलोक अग्रवाल सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक व परिवारीजन उपस्थित रहे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com