Home अलीगढ़ अलीगढ़ में मुख्य मार्गों पर आवासीय व व्यवसायिक अवैध निर्माण हो सकेंगे स्वीकृत

अलीगढ़ में मुख्य मार्गों पर आवासीय व व्यवसायिक अवैध निर्माण हो सकेंगे स्वीकृत

ada board meeting

by sanyukt morcha
0 comment

-अलीगढ़ विकास प्राधिकरण परिचालन बोर्ड की बैठक में लगी प्रस्तावों पर मुहर

अलीगढ़। हमारे संवाददाता। अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के परिचालन बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए। अब शहर के मुख्य मार्गों पर आवासीय व व्यवसायिक अवैध निर्माण रोड की चौड़ाई के अनुसार स्वीकृत हो सकेंगे। 

कमिश्नर चैत्रा वी. के नेतृत्व में परिचालन द्वारा आयोजित बोर्ड बैठक का आयोजन एड़ीए सभागार में किया गया। जिसमें टीकाराम चैरिटेबल ट्रस्ट के भूखंड के भू उपयोग को आवासीय में तब्दील करने का प्रस्ताव रखा गया। एड़ीए वीसी अपूर्वा दुबे की आपत्तियों के बाद इस प्रस्ताव को शासन में भेजने का निर्णय लिया गया। अब अंतिम स्वीकृति शासन स्तर से ही मिलनी है। वहीं आपत्तियों का स्थानीय स्तर पर 45 दिन निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गोां पर विकसित अवैध कालोनियों में नक्शे स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है। इसमें 09 मीटर और 12 मीटर चौड़े मार्ग पर नक्शे स्वीकृत किए जाएंगे। बैठक में डीएम विशाख जी शामिल नहीं हो सके। इस दौरान नगर आयुक्त विनोद कुमार, सचिव दीपाली भार्गव व अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com