हमारे संवाददाता। अलीगढ़ में विभिन्न सोसायटियों में धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई। मैरिस रोड, महावीर पार्क, जनकपुरी, नई बस्ती, सारसोल में धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई। सिग्नेचर सोसायटी में भी झूमते नाचते लोहड़ी मनाई गई। वहीं ग्रीन पार्क सोसायटी में धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई। महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ गिद्दा करते हुए त्योहार की रौनक बढ़ाई। शाम ढलते ही सोसायटियों के पार्क और कॉमन एरिया में लोगों ने जलती लोहड़ी के चारों तरफ फेरे लेकर मंगलकामना की। अग्रवाल महिला संगठन मेघा ने होटल मेलरोज इन में लोहड़ी मनाई।
अग्रवाल महिला संगठन मेघा के लोहड़ी कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं