Home अंतरराष्ट्रीय Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में कथित साध्वी चर्चाओं में आयी, वीडियो, फोटो हुए वायरल, जाने कौन है हर्षा

Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में कथित साध्वी चर्चाओं में आयी, वीडियो, फोटो हुए वायरल, जाने कौन है हर्षा

by sanyukt morcha
0 comment

महाकुम्भ नगर। हमारे संवाददाता। प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में देश-दुन‍िया से संत-महात्मा और साधु के साथ लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आस्‍था के इस महाकुंभ में कई साधु-संतों के साथ एक कथित साध्वी भी चर्चा में हैं। साध्वी का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ, ज‍िसके बाद लोग उनके पुराने फोटोज और वीड‍ियो भी शेयर करने लगे।
साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है। हर्षा रिछारिया साध्वी की वेशभूषा, माथे पर त‍िलक और फूलों की माला पहने रथ पर सवार होकर महाकुंभ पहुंचीं। यहां पर उनसे एक मह‍िला मीड‍ियाकर्मी ने सवाल पूछा तो उन्‍होंने बताया, मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शि‍ष्‍या हूं, मुझे जो करना था वो छोड़कर ये वेश धारण कि‍या है।” हर्षा ने बताया, मेरी उम्र 30 साल है, मैं पि‍छले दो साल से साध्वी बनी हूं।
हर्षा रिछारिया का ये वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गया। हर्षा के इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल के मुताब‍िक वह सोशल एक्टिविस्ट और इंफ्लूएंसर हैं। वहीं, एक्‍स पर अपने बायो में उन्‍होंने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज, निरंजनी अखाड़ा की शि‍ष्‍या बताया है। एक इंटरव्यू में हर्षा ने कहा, ”जब आप जीवन में काफी कुछ हासिल कर लेते हैं तो आपको एहसास होता है कि यह सब शांति नहीं देते हैं।

वायरल फोटो

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com