Home अलीगढ़ अलीगढ़ में 25 लाख के स्मार्ट मोबाइल फोन चोरी

अलीगढ़ में 25 लाख के स्मार्ट मोबाइल फोन चोरी

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़

शहर के पॉश इलाके सेंटर प्वाइंट के नजदीक स्थित समद रोड पर गुरुवार रात शातिर चोरों एक मोबाइल शॉप को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान से एंड्रॉयड मोबाइल समेत करीब 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर लिए।

सीसीटीवी में तीन चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हरिओम नगर निवासी देवाशीष पुत्र प्रसून कुमार की समद रोड स्थित मंगलम कॉम्पलेक्स में किंग मोबाइल के नाम से दुकान है। हर दिन की भांति गुरुवार रात भी वह दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह दुकान पर पहुंचा तो दुकान का शटर व ताले टूटे दिखे। दुकान में अंदर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। दुकान में रखे मोबाइल गायब थे। देवाशीष ने बताया कि चोर करीब 88 मोबाइल फोन चोरी कर ले गया है। जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मोबाइल शॉप में चोरी करने चार शातिर चोर गये थे। जिनमें तीन चोर दुकान के बाहर ही खड़े रहे, जबकि दुकान के अंदर सिर्फ एक ही चोर गया था। वह भी मास्क लगाकर गया था। उसने मोबाइल फोन थैले में भरे और फरार हो गये। सूचना पर शुक्रवार को एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और टीम गठित कर जांच शुरू कर दी। घटना को लेकर शहर भर के व्यापारियों में भारी रोष है। उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किये।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com