एसएमटी। मुंबई
पीसीएस अफसर ऋतु सुहास ने मिसेज इंडिया-2019 का खिताब अपने नाम किया है। 10 सितंबर से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों से 60 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। उन्होंने टैलेंट, कॉस्ट्यूम व प्रश्नोत्तरी राउंड में सभी प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ा। मिसेज इंडिया 2019 जीतने वाली ऋतु वर्तमान में लखनऊ विकास प्राधिकरण में ज्वांइट सेकेट्री के पद पर तैनात हैं। ऋतु, यूपी कैडर के आईएएस एलवाई सुहास की पत्नी हैं।
यूपी को किया प्रतिनिधित्व
खिताब जीतने के बाद ऋतु सुहास ने बताया कि सबसे पहले लखनऊ में ऑडिशन हुए थे। उस दौरान मैंने ऑडिशन दिया था। यूपी की संस्कृति को ध्यान में रखकर मैंने ड्रेस पहनी थी। इसके बाद दस से पंद्रह सितम्बर के मध्य मुंबई में मिसेज इंडिया का आयोजन किया गया। जिसमें 20 राज्यों की 60 महिलाओं ने हिस्सा लिया था जिनके बीच डांस, वॉक, कस्टयूम, क्वेशचन आंसर राउंड हुए। बीती रात फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें मुझे खिताब से नवाजा गया।
बचपन से था शौक
लारेटो कान्वेट से स्कूलिंग के बाद लविवि से बीएससी एलएलबी में गोल्ड मेडलिस्ट ऋतु सुहास ने बताया कि मुझे बचपन से शौक था। लेकिन उसके बाद शादी जॉब और फिर फैमिली के बीच इन सब के लिए वक्त ही नहीं मिला। अब जब थोडा समय मिला तो सोचा क्यों न अपने इस सपने को जिया जाएं। मैं रोज एक से दो घंटे अपने लिए निकाल कर तैयारी की।
पति ने किया प्रेरित
ऋतु सुहास ने कहा कि इसके लिए सबसे ज्यादा उनके पति आईएएस सुहास एलवाई ने काफी प्रेरित किया। वो मुझसे अक्सर कहते थे कि थोड़ा अपने लिए समय निकालो। उन्होंने मेरे हर कदम पर साथ दिया। इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए वो ज्यादातर बाहर ही रहते है। समय की कमी के चलते वो ज्यादा वक्त तो नही बिता पाते थे मगर हमेशा प्रेरित करते थे।
ऐसे बीता बचपन
ऋतु बताती हैं, वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। मेरा जन्म 16 अप्रैल 1983 को लखनऊ में हुआ। पापा आरपी शर्मा लखनऊ हाईकोर्ट में एडवोकेट और मां जनक देवी हाउस वाइफ हैं। हम दो बहन और एक भाई हैं