Home अंतरराष्ट्रीय मानवाें का क्लोन बनाने का इरादा नहीं: चीनी वैज्ञानिक 

मानवाें का क्लोन बनाने का इरादा नहीं: चीनी वैज्ञानिक 

by vdarpan
0 comment

बीजिंग, बंदर का क्लाेन बनाने वाले चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि उनका मानव क्लोन बनाने का कोई इरादा नहीं है।

वैज्ञानिक जर्नल सेल में प्रकाशित एक लेख में चीनी शोधकर्ताओं ने कहा है कि डाॅली भेड़ का क्लोन बनाने में जिस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था, उसी तकनीक के अाधार पर आनुवांशिक रूप से समान लंबी पूंछ वाले बंदरों झोंग झोंग और हुआ हुआ के शरीर की कोशिकाओं(सोमेटिक सेल्स) से उनके क्लोन सफलतापूर्वक तैयार किए गए थे।

बंदरों का क्लोन विकसित किए जाने की चीनी वैज्ञानिकों की इस उपलब्धि की विश्व में काफी सराहना की गई थी लेकिन इसे नैतिक तौर पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और यह आंशका भी व्यक्त की गई थी कि अब वह दिन दूर नहीं है जब मानव का क्लोन भी तैयार कर लिया जाएगा। इस शोध को पूरा करने वाले वैज्ञानिक डा़ मु मिंग पो ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि उनका मानव क्लोन विकसित करने का काेई इरादा नहीं है और बंदरों का क्लोन भी काफी कड़ी निगरानी में किया गया था।

इनका कहना है “मानव क्लोन विकसित करने का हमारा कोई इरादा नहीं है और सामाजिक नीतियां हमें एेसा नहीं करने देंगी। लेकिन इस शाेध से बंदरों के क्लोन संबंधी पहेली को सुलझा लिया गया है।”

उन्हाेंने कहा“ जहां तक वैज्ञानिक तथ्यों की बात है, तो मानवों का क्लोन बनाया जा सकता है और बंदरों के क्लोन बनाने का मकसद मानवों में पाई जाने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी जुटाना तथा उपचार की विधियां खाेजना था। इनमें अल्जीमरर्स राेग तथा आॅटिज्म प्रमुख है।’

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com