Home अंतरराष्ट्रीय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 20 दिनों में 19 प्रोफसरों को खोया

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने 20 दिनों में 19 प्रोफसरों को खोया

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर कोरोना की दूसरी लहर काल साबित हो रही है। बीते 20 दिनों में 19 प्रोफसरों की मौत कोरोना व अन्य बीमारियों से हो चुकी है।
शिक्षाविद् सर सैयद अहमद खान ने 1875 में मोहम्मद एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना की थी। जो 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बन गया। स्थापना के सन 1920 से लेकर आज तक एएमयू में इतना चिंताजनक दौर कभी नहीं आया, जब इतनी तादाद में वर्तमान प्रोफेसर, सेवानिवृत्त प्रोफेसर और अन्य कर्मचारियों का निधन हुआ। कोरोना काल की दूसरी लहर ने एएमयू को इतना झकझोर कर रख दिया है कि एएमयू की इंतजामिया इस पर चिंता में है और साथ ही साथ एएमयू में शोक व्याप्त है। लगभग रोजाना ही एएमयू इंतजामिया किसी न किसी प्रोफेसर, रिटायर्ड प्रोफेसर व अन्य स्टाफ के निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है। एएमयू के वीसी प्रो. तारीख मंसूर भी इस वैश्विक कोरोना महामारी में अपने भाई अहमद कमर फारूख को खो चुके हैं। संस्कृत विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रो. खालिद बिन यूसुफ का भी बीते दिनों कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो चुका है। प्रो. खालिद ने ऋग्वेद में पीएचडी की थी। इसके अलावा कई बड़े नामी प्रोफेसर, डीन व चेयरमैन का निधन हो चुका है। शनिवार को एएमयू की लॉ फैकल्टी के डीन प्रो. शकील समदानी का भी निधन हो गया। एएमयू के प्रवक्ता शाफे किदवई ने बताया कि एएमयू के मौजूदा समय बेहद दुखद है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com