Home अंतरराष्ट्रीय एएमयू ने जताई अलीगढ़ में कोविड-19 की नई किस्म विकसित होने की आशंका

एएमयू ने जताई अलीगढ़ में कोविड-19 की नई किस्म विकसित होने की आशंका

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने अलीगढ़ में कोविड-19 की नई किस्म विकसित होने की आशंका जताई है। इस संबंध में आईसीएमआर को नमूनों के परीक्षण को पत्र भेजा है।
एएमयू वीसी ने आईसीएमआर के महानिदेशक प्रो.बलराम भार्गव को पत्र भेजा है। पत्र में अनुरोध किया है कि हमारे लैब से भेजे गए कोविड-19 नमूनों का विश्लेषण करने के लिए आईसीएमआर के संबंधित अनुभाग व विभाग को निर्देशित करें ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोविड-19 वायरस की कोई नई किस्म तो अलीगढ़ में विकसित नहीं हो रही है। जिससे बीमारी की गंभीरता को बढ़ावा मिल रहा है। वीसी ने लिखा है कि आपके ध्यान में लाया जाना है कि 16 एएमयू शिक्षक व कई अन्य सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी, जो विश्वविद्यालय परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में निवास कर रहे थे, कोविड-19 से मर चुके हैं। ऐसा माना जाता है कि विश्वविद्यालय से सटे सिविल लाइंस क्षेत्र में एक विशेष प्रकार का वायरस फैल रहा है। ऐसे में अलीगढ़ शहर के सिविल लाइन्स क्षेत्र में पाए जाने के संदेह के मद्देनजर इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च द्वारा चयनित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग के कोविड प्रयोगशाला द्वारा एकत्रित कोविड नमूनों को वायरल जीनोम अनुक्रमण व आगे के परिक्षण के लिए सीएसआईआर इंस्टीट्यूट आफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी, नई दिल्ली को भेजा जा रहा है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com