Home ब्रेकिंग न्यूज़ अक्षय तृतीया पर शगुन के साथ सोने में आज करें निवेश

अक्षय तृतीया पर शगुन के साथ सोने में आज करें निवेश

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। सोने की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया की तिथि सबसे शुभ माना जाता है। ऐसे में सोने की घटती हुई कीमतें खरीदारों के लिए खुशखबरी लेकर आईं हैं। हालांकि कोरोना काल के चलते सराफा बाजार बंद पड़े हैं। गुरुवार को सोने की कीमत 100 रुपये प्रति 100 ग्राम तक गिर गई है। अगर गोल्ड खरीदार 22 ग्राम कैरेट का 10 ग्राम सोना खरीदना चाहते हैं, तो आज कीमत 44,710 रुपये है। अगर आप 10 ग्राम 24 कैरेट सोना खरीदना चाहते हैं, तो आपको 45,710 रुपये का भुगतान करना होगा। मई के महीने में दरें बढ़ने के बाद सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है।
शेयर बाजार ने दिया सोने मुकाबले ज्यादा मुनाफा
बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के संवदी सूचकांक सेंसेक्स ने बीते 21 साल में सोने की कीमतों के मुकाबले 50 फीसदी से ज्‍यादा मुनाफा दिया है। इसके बाद भी मौजूदा हालात को देखते हुए इस बार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि महंगाई के खिलाफ सोना आपके लिए कवच का काम कर सकता है। वहीं, मुश्किल दौर और आर्थिक चुनौतियों के वक्‍त में गोल्‍ड को सबसे सुरक्षित निवेश विकल्‍प माना जाता है।
शेयर बाजार में जोखिम का स्‍तर रहता है ज्‍यादा
सेंसेक्स 1999 में 4,141 अंक से 12 मई 2021 को 48,690 अंक तक पहुंच चुका है. इसी तरह मल्‍टी-कमोडिटी एक्‍सचेंज पर गोल्ड की कीमतें 1999 में 4,234 रुपये प्रति 10 ग्राम से अब 47,760 रुपये तक बढ़ी हैं। कुल रिटर्न के लिहाज से सेंसेक्स ने गोल्ड को पीछे छोड़ा है। इसके बावजूद गोल्ड में निवेशकों की दिलचस्पी बरकरार है। यह साबित हुआ है कि इक्विटी मार्केट से लंबी अवधि का निवेश करने पर ज्‍यादा मुनाफा मिलता है हालांकि, शेयर बाजार में जोखिम का स्‍तर काफी ज्‍यादा रहता है। पिछले कुछ साल में गोल्ड में निवेश की रफ्तार घटी है।
देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव पर नजर
लखनऊ में सोने का भाव 22 कैरेट के 45,890 रुपये प्रति 10 कैरेट और 24 कैरेट के 49,890 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में 22 कैरेट सोना 44,990 रुपये और 24 कैरेट सोना 49,080 रुपये, बैंगलोर में 22 कैरेट सोना 44,490 रुपये 242 कैरेट सोना 48,550 रु, दिल्ली में 22 कैरेट सोना 45,890 रुपये 24 कैरेट सोना 49,890 रुपये पर है।
(नोट-जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्कों के कारण सोने की कीमतें राज्य दर राज्य और शहर दर शहर अलग-अलग हैं। ये सोने की दरें आभूषण की दुकानों पर कीमतों से भिन्न हो सकती हैं।)

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

editor@sanyuktmorcha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com

 

© 2020 Sanyukt Morcha – All Rights reserved sanyuktmorcha since 1947.