Home अलीगढ़ अलीगढ़ में निशुल्क शव वाहन चाहिए तो इन नंबरों पर करें संपर्क

अलीगढ़ में निशुल्क शव वाहन चाहिए तो इन नंबरों पर करें संपर्क

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। कोरोना काल में वार्ष्णेय युवा संगठन जरूरतमंदों की मदद के लिए एक बार फिर से आगे आया है। गरीब लोगों के लिए नि:शुल्क दवा सेवा की शुरूआत करने के बाद शुक्रवार को नि:शुल्क शव वाहन सेवा की शुरुआत की। यह सेवा अलीगढ़ वासियों के लिए किसी भी अस्पताल से शहर के किसी भी मुक्तिधाम तक प्रातः 8:00 बजे से सांय 8 बजे तक शव ले जाने का कार्य करेगी। यह जानकारी संस्था अध्यक्ष अमित सर्राफ ने दी। नि:शुल्क शव वाहन की शुरुआत शहर विधायक संजीव राजा, एडीएम सिटी राकेश मालपाणी, मंदिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप ने हरी झंडी दिखाकर की। इस अवसर पर राहुल स्क्रेप ,अनुपम वार्ष्णेय, राजेश सेचुरी ,राजीव वार्ष्णेय सोनू, शैलेन्द्र वार्ष्णेय शेलू ,मिलिन्द वार्ष्णेय ,धर्मेन्द्र पद्मा ,सन्तोष डिब्बा, संदीप नक्षत्र, कपिल सोना कार्ड ,आशीष राजा आदि उपस्थित थे।
इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
राजेश सेंचुरी- 9258010590,अनुपम वार्ष्णेय-9837374442, राहुल गुप्ता स्क्रेप-9557166566, राजीव वाष्र्णेय सोनू-9837234564, शैलेंद्र वार्ष्णेय शेलू-9897216466, मिलिन्द वार्ष्णेय -8077443227

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com