Home अलीगढ़ युवा भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय को भूले जनप्रतिनिधि

युवा भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय को भूले जनप्रतिनिधि

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। सीएए बिल को लेकर हुए बवाल को दो साल बीत चुके हैं। इस बवाल में युवा भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय दो साल से जेल में बंद हैं। हैरत की बात है कि जनप्रतिनिधि भी युवा नेता को भूल चुके हैं। युवा नेता विशाल देशभक्त ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ आगमन पर कोविड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया है साथ ही जनपद के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की है। हमारे जनप्रतिनिधियों ने बाबरी मंडी निवासी भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय जो फर्जी केस में पुलिस ने गिरफ्तार कर एटा जेल भेज दिया था। अभी तक वह एटा जेल में ही बंद है। किसी भी जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री से उनके बारे में बात तक नहीं की। किसी ने भी चर्चा करना जरुरी नहीं समझा, सभी जनप्रतिनिधि राजनीतिक रोटियां सेकने में अपने को चमकाने में लगे रहे। आखिर कब युवा भाजपा नेता विनय की जेल से बाहर आएंगे। पूर्व में कई बार तमाम सांसद-विधायकों के सामने इस प्रकरण को रखा जा चुका है लेकिन जन-जन की आवाज नक्कारखाने में तूती ही साबित हो रही है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com