Home अलीगढ़ ईद पर कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां, घर में पढ़ी गई नमाज

ईद पर कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां, घर में पढ़ी गई नमाज

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। ईद-उल-फितर का जश्न शुक्रवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में ईद की मुबारकबाद दी जा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा कि सभी देशवासियों को ईद मुबारक। उन्होंने आगे लिखा कि यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने और स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का और समाज और देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ईद-उल-फितर के इस पावन अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। इस त्योहार के मौके पर सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि अपने सामूहिक प्रयास से ही हम लोग इस वैश्विक महामारी को जीत सकते हैं और मानव कल्याण के लिए आगे काम कर सकते हैं।
-अलीगढ़ में हुई मुल्क में अमनो-अमान की दुआ
अलीगढ़ में ईद-उल-फितर पर घरों में नमाज अदा की गई। ईदगाह, जामा मस्जिद पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पांच लोगों ने ही नमाज पढ़ी। घरों में लोगों ने नमाज पढ़ते हुए मुल्क में अमनो-अमान की दुआ की।
-कोविड-19 के नियमों की उड़ी धज्जियां
ईद पर शहर में जगह-जगह कोविड-19 के नियमों की धज्जियां भी जमकर उड़ी। सुबह ही पुराने शहर में कचौड़ी की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी नजर आई। खाईडोरा में एक कचौड़ी प्रतिष्ठान पर लगी भीड़ का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वहीं सराय सुल्तानी मोड़ पर दीपू कचौड़ी वाले की ढकेल पर भीड़ लगने की सूचना पर तो पुलिस पहुंच गई।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com