एसएमटी। अलीगढ़।
जश्न-ए-आजादी की 74वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी, सीडीओ ने शुभकामनाएं दीं। कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि राष्ट्र के लिए परतंत्रता सूर्यास्त एवं स्वतन्त्रता सूर्योदय के समान होती है। आओ आज हम सभी परतन्त्रता की बेड़ियों से भारत माता को आजाद कराने वाले रणबांकुरों को शत-शत नमन करें, जिन्होंने हँसते हँसते अपने प्राणों की आहुति देकर पराधीनता के नारकीय जीवन से देश को आजाद कराया।
आईजी दीपक रतन ने कहा है कि आज के दिन हम सभी प्रतिज्ञा लें कि देश की अखंडता, सम्प्रभुता, सहिष्णुता एवं साम्प्रदायिक को बनाये रखने के लिए अवसर आने पर हम अपने प्राणों की परवाह नहीं करेंगे।
डीएम चन्द्र भूषण सिंह, एसएसपी मुनिराज जी. एवं सीडीओ अनुनय झा ने ने कहा कि उन सभी देशभक्तों और शौर्य पुरुषों व सैनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित। जिनके बलिदान स्वरूप हम इस दिन को मना रहे हैं, आइये हम सभी मिलकर उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करें और देश को उन्नति और मजबूत बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
जश्न-ए-आजादी: स्वतंत्रता सूर्योदय के समान होती है
103
previous post