नयी दिल्ली, 14 अगस्त (ऐसएमटी)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना वायरस संक्रमण से निजात पा गये हैं।
श्री शाह ने ट्वीट कर शुक्रवार को कहा, “आज मेरी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस मुश्किल वक्त में जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टरों की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा। मैं कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं।”
अमित शाह ने दी कोरोना वायरस को मात, जांच रिपोर्ट निगेटिव
111
previous post