विशेष संवाददाता। जयपुर। राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी की मंगलवार दोपहर जयपुर में गोलियों से भूनकर हत्या किए जाने को लेकर बुधवार को पूरे राजस्थान में सुबह से प्रदर्शन जारी है। जयपुर, अजमेर, बीकानेर सहित तमाम जिलों में गुस्साएं लोगों ने हाईवे जाम कर दिए हैं।
राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद शपथ ग्रहण से पहले ही शूटआउट की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। जयपुर के श्याम नगर इलाक़े में राजपूत करणी सेना प्रमुख से उनके घर मिलने के बहाने आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर घटना को अंजाम दिया था। इस घटनाक्रम में एक हमलावर की भी मौत हो गई थी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गंभीर हालत में मानसरोवर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। जयपुर, उदयपुर, अजमेर, बाड़मेर समेत प्रदेश के कई इलाक़ों से प्रदर्शन की ख़बरें आ रही हैं। घटना के तीन सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें दो हमलावर हॉल में बैठे हुए सुखदेव सिंह पर गोलियां बरसाते हुए नज़र आ रहे हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेशभर में पुलिस को अलर्ट जारी कर दिया गया है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ़ ने बताया कि मृतक हमलावर नवीन सिंह शेखावत मूलरूप से शाहपुरा का रहने वाला है और जयपुर में रहकर कपड़े की दुकान कर रहा था। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है। जल्द ही अन्य दो हमलावरों और प्लानिंग करने वालों तक पहुंचेंगे।
राजस्थान: शपथ से पहले शूटआउट, प्रदेशभर में प्रदर्शन जारी, हाईवे किए गए जाम
223