Home अलीगढ़ नारी शक्ति स्वरूपा अवार्ड से सम्मानित आधी आबादी, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

नारी शक्ति स्वरूपा अवार्ड से सम्मानित आधी आबादी, बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति

by EDITOR
0 comment
कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथि

-नुमाइश में साईं श्री एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने किया आयोजन
-बचपन प्ले स्कूल व नारायणी इंटरनेशन स्कूल के बच्चों ने मचाया धमाल
-थर्डजेंडर सहित आधी आबादी को मिला नारी शक्ति स्वरूपा अवार्ड सम्मान

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। साईं श्री एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में नारी शक्ति स्वरूपा अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें थर्डजेंडर, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, प्रशासनिक, एएमयू व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी 12 महिलाओं का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मान किया गया।
कृष्णांजलि नाट्यशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किन्नर एकता समिति अर्द्धनारेश्वर की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरू मां शिवम, आरती श्रीवास्तव, वैशाली पंडित, पूर्व मेयर सावित्री वार्ष्णेय, सोसाइटी अध्यक्ष पारूल जिंदल, डा. पारूल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद बचपन प्ले स्कूल व नारायणी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के द्वारा गणेश-सरस्वती वंदना व वेलकम गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस एएसपी लिपि नगाइच व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, एडीए ओएसडी शाल्वी अग्रवाल शामिल हुईं। मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से अन्य महिलाओं का मनोबल बढ़ता है। वर्तमान में हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आकर अपनी अमिट छाप छोड़ रही हैं। उन्होंने महिला संबंधी अपराधों में कमी लाए जाने के लिए आगरा जोन एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति के बारे में भी महिलाओं को बताया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान सोसाइटी के राहुल वर्मा, लकी वर्मा, नाजिमा मसूद, किरन प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
0-इन महिलाओं का हुआ सम्मान
उद्योग के क्षेत्र में शेखर ग्रुप की डायरेक्टर लाजेश कुमारी, समाजसेवा में पूर्व मेयर सावित्री वार्ष्णेय, सोशल इंफ्यूलेसर मानसी राजानी, स्वास्थ्य डा. अंशु सक्सेना व पारूल अग्रवाल, न्यायिक व सैन्य क्षेत्र में कुसुम चौहान, आत्मनिर्भरता में शान सचदेवा, प्रशासनिक सेवा में पीसीएस शाल्वी अग्रवाल, थर्ड जेंडर में शिवम सक्सेना, एएमयू से मैथमेटिक्स डिपार्टमेंट की एसोसिएट प्रो. शिक्षा सक्सेना, पुलिस सेवा में आईपीएस लिपि नगाइच।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

editor@sanyuktmorcha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com

 

© 2020 Sanyukt Morcha – All Rights reserved sanyuktmorcha since 1947.