Home व्यापार सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल का मुनाफा हुआ दोगुना, कमाए 7,883 करोड़ रुपये

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल का मुनाफा हुआ दोगुना, कमाए 7,883 करोड़ रुपये

by vdarpan
0 comment

नई दिल्ली : एक तरफ आम आदमी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से बेहद परेशान है, तो दूसरी तरफ सरकारी तेल कंपनियों का मुनाफा तेजी से बढ़ रहा है.
सरकार की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी)द्वारा मंगलवार को जारी किए गए तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2017) के नतीजों में बताया गया कि कंपनी ने इस अवधि में दोगुना मुनाफा कमाया है. इंडियन ऑयल के मुनाफे में पिछले वित्‍त वर्ष के समान अवधि की तुलना में दोगुनी बढ़ोतरी हुई. कंपनी का मुनाफा 7,883.22 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 3,994.91 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था.

पिछली तिमाही में IOC का मुनाफा 3,696 करोड़ रुपये था
क्रमिक आधार भी समीक्षाधीन तिमाही में तेल विपणन कंपनी (ओएमसी) के मुनाफे में तेज वृद्धि दर्ज की गई है. इसकी पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,696 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अपने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजार में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में आईओसी का कुल राजस्व बढ़कर 1,30,865 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,15,630 करोड़ रुपये था.

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com