Home ब्रेकिंग न्यूज़ सेंसेक्स 960 अंक, निफ्टी 287 अंक उछला

सेंसेक्स 960 अंक, निफ्टी 287 अंक उछला

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।मुंबई 20 मई
एग्जिट पोल में दोबारा पूर्ण बहुमत की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के सत्ता में आने के संकेत से सोमवार को शेयर बाजार में निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और बीएसई का सेंसेक्स 960 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 287 अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहा।
बाजार में शुरू से ही तेजी देखी गयी। सेंसेक्स 770.41 अंक की बढ़त से 38701.18 पर खुला और कुछ ही देर में 38892.89 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय यह 38694 अंक पर था।
निफ्टी भी 244.75 अंक की छलांग लगाकर 11651.90 अंक पर खुला आैर 11694.10 अंक पर पहुंच गया। खबर लिखे जाते समय तक यह 11642.25 अंक पर बना हुआ था।
रविवार शाम जारी विभिन्न एग्जिट पोल में राजग की 300 या उससे ज्यादा सीटें आती दिख रही हैं। चुनाव परिणाम 23 मई को आने हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com