पटना : बिहार के पटना में गंगा नदी में बुधवार को एक नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त नाव में करीब 15 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि यह हादसा फतुहा में हुआ, जहां मौके पर बचाव कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. बिहार सरकार ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार में नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने जा रहे नौ बच्चे नदी में डूब गए थे. भागलपुर में रजंदीपुर गंगा घाट से नाव पर सवार होकर पिकनिक मनाने जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. एक छोटी नाव से लोग नदी पार कर रहे थे तभी नाव असंतुलित होकर पलट गई थी.
वहीं, वहीं बीते 13 जनवरी को महाराष्ट्र के दहानु समुद्र तट के पास भी 40 छात्रों से भरी एक नाव पलट गई थी. अरब सागर में सघन तलाशी और बचाव अभियान के बाद 32 छात्रों को सुरक्षित बचा लिया गया था. नाव परनाका समुद्र तट से रवाना हुई थी.
भारतीय तटरक्षक दल(आईसीजी) ने संयुक्त समुद्री और वायु अभियान में पुलिस और समुद्री मामलों के अधिकारियों की मदद की थी. अधिकारियों के अनुसार, आईसीजी ने राहत एवं बचाव के लिए तीन जहाजों और दो विमानों को घटनास्थल की ओर रवाना किए गए थे.