नयी दिल्ली ,17 अगस्त (एसएमटी) घरेलू दवा निर्माण कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (बीई) अमेरिकी कंपनी जाॅनसन एंड जॉनसन की दवा कंपनी जैनसेन फार्मास्युटिका द्वारा विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन का उत्पादन करेगी। जैनसेन की यह वैक्सीन अभी मानव परीक्षण के पहले और दूसरे चरण में है।
आंध्रप्रदेश के हैदराबाद स्थित दवा कंपनी बीई की प्रबंध निदेशक महिमा दातला ने कहा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारी क्षमता इसी से निर्धारित होगी कि हम पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन की वैश्विक आपूर्ति कैसे करते हैं। हम इसी दिशा में जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के उत्पादन में अपनी निर्माण क्षमता का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बीई और जॉनसन एंड जॉनसन के बीच कोरोना वैक्सीन के उत्पादन के लिए समझौता
227
previous post