जनवरी के दूसरे हफ्ते में मीडिया में खबर आई थी कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी क्रिप्टोकरेंसी लाने का प्लान कर रहा है. हालांकि इस बारे में जियो की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया. इस बीच आजकल व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में जियो कॉइन के 100 रुपए में लॉन्च होने का दावा किया जा रहा है, इसमें एक लिंक देकर यह भी दावा किया गया है कि 31 जनवरी 2018 से पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाले को फ्री में जियोकॉइन मिलेगा.
इस बारे में पड़ताल करने के लिए वेबसाइट के लिंक (http://reliance-jiocoin.com/) पर क्लिक किया तो वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्टर करने के लिए जानकारी मांगी जा रही थी. इस वेबसाइट के होमपेज पर नाम, ई-मेल और पासवर्ड दर्ज करने के बाद रजिस्टर करने का ऑप्शन दिया गया है. वेबसाइट पर जानकारी दी गई कि एक जियो कॉइन की कीमत 100 रुपए है और यह 31 जनवरी को लॉन्च होगा. यहां पर संबंधित डिटेल्स फिल करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक किया तो खुलने वाले वेबपेज पर तीन मैसेज लिखे हुए हैं.
इस बारे में जब रिलायंस जियो के अधिकारियों से संपर्क किया तो कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि जियो कॉइन की खबर पूरी तरह से फर्जी है. ऐसी किसी भी खबर पर विश्वास न करें. यदि आपके पास ऐसा कोई भी मैसेज आता है तो इससे आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है.