Home अलीगढ़ अभिनेताओं, खिलाड़ियों ने की अलीगढ़ में बालिका हत्या की कड़ी निंदा की

अभिनेताओं, खिलाड़ियों ने की अलीगढ़ में बालिका हत्या की कड़ी निंदा की

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़, 07 जून
उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के टप्पल इलाके में ढाई साल की बालिका की दर्दनाक हत्या की देश भर में निंदा हो रही है और नेताओं, अभिनेताओं तथा खिलाड़ियों ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
झकझोर देने वाली इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहाअलीगढ़ में मासूम बालिका की निर्मम हत्या से मैं क्षुब्ध और दुखी हूं। इस जुल्म से बालिका के माता-पिता को जो पीड़ा हुयी उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। आखिर हमें क्या हो गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहाश्री गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कियाउत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मासूम बालिका की निर्मम हत्या से मैं क्षुब्ध और पीड़ित हूँ। कोई इंसान एक बालिका के साथ ऐसा क्रूर अपराध कैसे कर सकता है। इस घटना को अंजाम देने वालो को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश पुलिस हर हाल में अपराधी को दण्डित करे।
क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग ने भी ट्वीट कर कहा ट्विंकल के साथ हुयी इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं। ढाई साल की बच्ची का रेप करने के बाद उसकी बेहद क्रूर तरीके से हत्या कर दी गयी। ट्विंकल को न्याय मिलना चाहिए।
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने इस दर्दनाक घटना पर ट्वीट कर कहाअलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या से गहरा दुख हुअस है। मैं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मंत्री स्मृति ईरानी से इस घिनौने अपराध के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करती हूं
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी इस मामले पर कहाकोई इतनी घिनौनी हरकत कैसे कर सकता है। शर्मनाक। इसके अलावा अभिनेता आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अर्जुन कपूर और रवीना टंडन ने भी इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है।
पुलिस के अनुसार 30 मई को पीड़िता के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गयी थी जिसके बाद दो जून को पीड़ित के घर से 100 मीटर दूर बेहद बर्बर अवस्था में उसका शव बरामद हुआ था। शव एक कपड़े में लिपटा हुआ मिला था हालांकि पोस्टमॉर्टम में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुयी है। पीड़िता के पिता काे आरोपी जाहिद से पांच हजार रुपये लेने जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी।
पुलिस ने बाद में कार्रवाई करते हुए जाहिद तथा उसके साथी असलम को चार जून को गिरफ्तार कर लिया था। दाेनों ने बाद में अपना अपराध कबूल लिये थे।
गुरुवार को पीड़िता के परिवार एवं रिश्तेदारों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किया था जिन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया।
इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने टप्पल थाने के निरीक्षक कुशपाल सिंह चहल, उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह, अरविंद कुमार, शमीम अहमद तथा कांस्टेबल राहुल यादव को निलंबित कर दिया है।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

editor@sanyuktmorcha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com

 

© 2020 Sanyukt Morcha – All Rights reserved sanyuktmorcha since 1947.