मेलबर्न: स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैंम आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-2 फेडरर ने चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिक को मात दी. अपने छठे आस्ट्रेलियन ओपन खिताब के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे फेडरर ने वर्ल्ड नम्बर-20 बर्डिक को दो घंटे 14 मिनट तक चले मैच में 7-6 (7-1), 6-3, 6-4 से मात दी. फेडरर अगर इस खिताब को हासिल कर लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब को छह बार हासिल करने के साथ ही सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
.@RogerFederer sets an #AusOpen SF date with Hyeon #Chung!
🇨🇭🚂 pic.twitter.com/sNLo82WDkj
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2018
बर्डिक अभी तक इस खिताब को हासिल नहीं कर पाए हैं. वह 2014 और 2015 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे. सेमीफाइनल में फेडरर का सामना 21 वर्षीय दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी हेयोन चुंग से होगा. दक्षिण कोरिया के 21 वर्षीय खिलाड़ी हेयोन चुंग ने बुधवार (24 जनवरी) को अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नम्बर-58 चुंग ने अमेरिका के टेनेस सेंडग्रेन को बाहर का रास्ता दिखाया.
छह बार के टूर्नामेंट विजेता नोवाक जोकोविक को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले चुंग ने दो घंटे और 28 मिनट तक चले मैच में वर्ल्ड नम्बर-97 को 6-4, 7-6 ( 7-5), 6-3 से मात दी. चुंग किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले कोरियाई खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले वह बीते साल फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे थे. यह किसी ग्रैंड स्लैम में इससे पहले उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन था.