Home खेल नडाल और फेडरर में होगा ड्रीम सेमीफाइनल

नडाल और फेडरर में होगा ड्रीम सेमीफाइनल

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। पेरिस, 04 जून क्ले कोर्ट किंग और 11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए सातवीं सीड जापान के केई निशिकोरी को मंगलवार को लगातार सेटों में 6-1, 6-1, 6-3 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका मुकाबला 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से होगा जिन्होंने हमवतन स्टेनिस्लास वावरिंका को चार सेटों में 7-6, 4-6, 7-6, 6-4 से हराया।
महिला वर्ग में ब्रिटेन की जोहान कोंटा ने गत उपविजेता अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस को एकतरफा अंदाज में लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। कोंटा ने यह मुकाबला एक घंटे 11 मिनट में जीता। कोंटा का सेमीफाइनल में मुकाबला चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रोसोवा और 31वीं सीड पेत्रा मार्टिच के बीच मुकाबले की विजेता से होगा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@***********ha.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com