संयुक्त मोर्चा टीम।कार्डिफ, 01 जून
मैट हेनरी (29 रन पर तीन विकेट) और लॉकी फग्यूर्सन (22 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद मार्टिन गुप्तिल (नाबाद 73) और कॉलिन मुनरो (नाबाद 58) के शानदार अर्धशतकों से गत उपविजेता न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को आईसीसी विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को 10 विकेट से पीट दिया।
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 29.2 ओवर में 136 रन पर निपटाने के बाद 16.1 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 137 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। न्यूजीलैंड के लिए विश्वकप में 10 विकेट से जीत हासिल करने का यह तीसरा मौका और विश्वकप के इतिहास में यह ओवरऑल 12वां मौका है। सात ओवर में 29 रन पर तीन विकेट लेने वाले मैट हैनरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को परफेक्ट 10 से पीटा
195
previous post