Home खेल एथलीट दुती चंद ने किया खुलासा,’मेरे समलैंगिक संबंध हैं’

एथलीट दुती चंद ने किया खुलासा,’मेरे समलैंगिक संबंध हैं’

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।नई दिल्ली: भारत में समलैंगिक समुदाय ( LGBT)अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहा है. देश में समलैंगिकता को लेकर भारी विवाद जारी है. इस बीच देश की जानी मानी प्रमुख एथलीट और एशियन गेम्स मेडलिस्ट दुतीचंद ने समलैंगिक संबंध बनाने की बात स्वीकार करने का साहस दिखाया है. दुती की इस स्वीकारोक्ति पर उनके फैंस ने उनके साहस को सलाम किया है.
देश में एथलेटिक्स के शीर्ष मुकाम पर पहुंचने वाली दुती ने अपनी पार्टरन के नाम का खुलासा करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि वे नहीं चाहती कि उनकी साथी को अनावश्यक पब्लिक अटेंशन मिले जिसे वह नजरअंदाज करना चाहती हैं. इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक दुती ने बताया, “ मैने अपनी जीवनसाथी को ढूंढ लिया है. मुझे लगता है कि हर एक व्यक्ति को इस बात की आजादी होनी चाहिए कि वे यह तय करें कि वे किसके साथ रहना चाहते हैं. मैंने हमेशा ही समान सेक्स संबंध बनाने के इच्छुक लोगों के अधिकारों के लिए समर्थन किया है. यह किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत पसंद है.”

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com