Home राष्ट्रीय चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा: राहुल

चुनाव आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा: राहुल

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।नयी दिल्ली, 19 मई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए आज कहा कि इस लोक सभा चुनाव में उसकी गतिविधि शुरू से संदिग्ध रही है और पूरे चुनाव में उसने जो भूमिका निभा उसे पूरे देश ने देखा और उससे साफ हो गया है कि आयोग अब निष्पक्ष नहीं रहा।
श्री गांधी ने ट्वीट किया चुनाव आयोग ने चुनावी बांड और ईवीएम से लेकर चुनावी कार्यक्रम में हेरफेर करने, नमो टीवी मोदी सेना और अब केदारनाथ के नाटक तक श्री मोदी और उनके गिरोह के समक्ष आत्मसर्पण किया है और सभी देशवासियों ने इसे स्पष्टरूप से देखा है। चुनाव आयोग पहले निडर और सम्मानित होता था। अब उसमें वह बात नहीं है।
कांग्रेस आयोग पर लगातार आरोप लगा रही है कि इस चुनाव में उसकी भूमिका संदिग्ध रही है। उसका आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पार्टी ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लेघन की 11 शिकायतें दर्ज कराई थीं लेकिन आयोग ने उन पर विचार नहीं किया। पार्टी जब यह मामला उच्चतम न्यायालय ले गयी तो आयोग ने श्री मोदी को क्लीनचिट दे दी।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com