एसएमटी। अलीगढ़ (02 जून 2019)
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (महिला) द्वारा रविवार को मलिन बस्ती की महिलाओं के लिए ऊंचा टीला गूलर रोड पर हिमोग्लोबिन जांच व ब्लड ग्रप जांच का निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन उपाध्यक्ष डॉक्टर ममता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। भारत में अधिकतर महिलाएं रक्त अल्पता व कुपोषण का शिकार है। इस संदर्भ को ध्यान में रखते हुए यह शिविर विशेष रूप से बालिकाओं व महिलाओं के लिए आयोजित किया गया। संस्था की सचिव डॉ अंशु सक्सेना ने बताया कि जिन महिलाओं में रक्त अल्पता निकलेगी उन्हें दवाएं दी जाएंगी। इसके पश्चात पुनः रक्त जांच शिविर आयोजित किया जाएगा ताकि उनका उचित निदान हो सके इस शिविर में लगभग 30 महिलाओं व बालिकाओं ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम में श्री पीयूष गुप्ता के दिशा निर्देशन में हेमंत, नीरज का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्था की संस्थापक अध्यक्ष डॉ दिव्या लहरी ने सभी सदस्यों विशेष रूप से सहयोगीयों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में आशा कुलश्रेष्ठ, नीलम सक्सेना, रश्मि भांति, कमलेश सक्सेना, पूनम सक्सेना, राधा श्रीवास्तव, दीप्ति सिन्हा व सुनीता सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।
अखिल भारतीय कायस्थ महिला महासभा ने किया रक्त जाँच शिविर का आयोजन
111
previous post