Home अलीगढ़ “मैंगो पार्टी ” से इम्पीरियल के नन्हे-मुन्नों ने जाना “आम का महत्व ”

“मैंगो पार्टी ” से इम्पीरियल के नन्हे-मुन्नों ने जाना “आम का महत्व ”

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़। इम्पीरियल इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को स्वास्थ्य हेतु आम खाने के महत्व को समझाने के लिए जमकर आम खाने को दिए गए। बच्चों को आम खाना जरूरी है, उक्त संदेश देने के लिए आम पर आधारित कविताओं का वीडियों रूपांतरण दिखाया गया।

वैष्वी राजपूत, अनुराज, आयुष, आयुषी, चिराग, रूद्राक्षी, शिवराज, वैभवी, सूरज आदि बच्चों ने आम के गीतों पर जमकर डांस किया। प्रधानाचार्य जय प्रदीप ने बच्चों को बताया कि “ आम फलों का राजा होने के साथ-साथ भारत का राष्ट्रीय फल भी है। हमें आम के पेड़ों का संरक्षण करना चाहिए, ताकि हमारी राष्ट्रीय सम्पदा बची रहे। ” कोर्डिनेटर मनीषा जैन ने बताया कि “ आम में स्वाद के साथ-साथ विटामिन ए, सी एवं डी होती है, इसलिए आम को फलों का राजा कहा जाता है। आम खाना स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। ”

इस दौरान पायल, फरजाना, रानी, रजनी, दुग्रेश आदि उपस्थित थे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com