Home अलीगढ़ अलीगढ हेल्पलाइन महिला शाखा का अधिष्ठापन एव सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

अलीगढ हेल्पलाइन महिला शाखा का अधिष्ठापन एव सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़।अलीगढ हेल्पलाइन महिला शाखा का अधिष्ठापन एव सम्मान समारोह कार्यक्रम  आयोजित हुआ। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। रश्मि आनंद  को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सर्वप्रथम हेमू ख्यालीराम ,रश्मि अग्रवाल ,संस्था के संस्थापक राज सक्सेना ने सयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्प चढ़ाकर किया।

अथितियों ने  समारोह के अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए  कहा कि अलीगढ़ हेल्पलाइन हमेशा सामाजिक कार्यो के लिए प्रथम स्थान पर रही है। संस्था का लक्ष्य संस्कार, सेवा, समर्पण और सहयोग है। हमें पूर्ण विश्वाश है कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समाज के हितों में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को और आगे ले जाने में सफल होगी। 

नवनिर्वाचित अलीगढ़ हेल्पलाइन की महिला शाखा अध्यक्ष रश्मि आनंद ने कहा कि मुझे जो  अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है। इस कमान को मुझे बखूबी निभाना होगा। इसके लिए वह समाज के हित में कार्य करते रहेंगे। समाज सेवा के लिए संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को और अधिक बखूबी निभाने के लिए अपने पदाधिकारियों के साथ समय-समय पर निर्णय लिए जाएंगे।

 संस्थापक राज सक्सेना ने बताया कि संस्था हमेशा से सेवा, समर्पण और सहयोग के द्वारा समाज की सेवा करती है। जो कि प्रमुख हैं। 

इनके बाद   दीप शिखा जैन,योषिता सैनी,निहारिका ने सांस्कृतिक  प्रस्तुत दी

 इसके पश्चात बीना अग्रवाल ने अलीगढ़ हेल्पलाइन महिला शाखा द्वारा  पूरे वर्ष संस्था द्वारा किये  सेवा कार्य की रिपोर्ट प्रस्तूत की।

इसके बाद संस्था की सदस्यों द्वारा 11 सरक्षको जिनमे डॉ संध्या माहेश्वरी,इंदिरा अग्रवाल,रजनी माहेश्वरी, आरती मित्तल,मीनाक्षी जैन,पूजा सोमानी,बरखा गुप्ता, मीनाक्षी नागपाल,लता गुप्ता,मनीषा अग्रवाल,सोनिया गौतम को पटका पहनाकर एव स्म्रति चिन्ह देकर स्वागत किया।

महिला शाखा अध्यक्ष रश्मि आनंद ने संस्था की  सभी सदस्यों को बैच लगाकर एव प्रमाणपत्र देकर अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था में स्वागत किया।

कविता ठाकुर ने वर्ष 2019 -2020 में संस्था द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों का का व्योरा प्रस्तुत किया

कार्यक्रम को सफल बनाने नेहा माहेश्वरी, परमजीत,कृति मित्तल,पूनम पांडेय, नीलम माहेश्वरी, डॉ बीना अग्रवाल,पिंकी गोयल,शिल्पी सक्सेना, अल्पी कौर,हेमलता वर्मा,पूजा आनंद,निधि बंसल,ममता सक्सेना,परमजीत कौर,अनिता सिंह,सोनल बंसल,कविता ठाकुर,अंजली सक्सेना,शालिनी सक्सेना,बबिता वार्ष्णेय,पूनम वार्ष्णेय ममता शर्मा ,दीपशिखा जैन,विजेता गुप्ता,

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com