Home अलीगढ़ मंगलायतन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बार्कलेज कंपनी का किया शैक्षिक भ्रमण

मंगलायतन विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बार्कलेज कंपनी का किया शैक्षिक भ्रमण

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़।मंगलायतन विश्वविद्यालय के बीकॉम व बीबीए के अंतिम वर्ष के के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को नॉएडा स्थित बार्कलेज कंपनी का शैक्षिक भ्रमण किया। कंपनी में उनकी मुलाकात वहां के वाईस प्रेसीडेंट सुमित चिंचोलकर से हुई। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण बातें बताई। कंपनी के प्रशिक्षक आशीष व राजदीप ने वहां आयोजित एक सत्र में विद्यार्थियों को तमाम जानकारी दी। जिसमें कैरियर में उन्नति, संगठनात्मक संरचना, सार्वजनिक भाषण, प्रस्तुति कौशल, ई-मेल शिष्टाचार, ग्रूमिंग, समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार आदि शामिल है।

भ्रमण का नेतृत्व कर रहे आईबीएम के प्रवक्ता डॉ. सिद्धार्थ जैन ने बताया कि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को नौकरी करने के लिए तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने विद्यार्थियों को जॉब प्लेसमेंट देने की बात कही है।

मैनजमेंट विभाग के हेड डॉ.राजीव शर्मा, कॉमर्स विभाग के हेड अनुराग शाक्य ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण सीखने की प्रक्रिया में सहायक होते है। शैक्षिक भ्रमण में विद्यार्थियों में गौरव कुमार, अनुज सोनी, दीपक वर्मा, आदर्श, गिरीश, शुभम, कपिल, दीपक, तपन, सतेंद्र, रानू जैन, दीपशिखा यादव, निकिता, रेखा, चारु आदि शामिल थे। भ्रमण में अलीशा चैधरी व उन्नति जादौन का विशेष सहयोग रहा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com