Home सिनेमा करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करना चाहती है खुशी कपूर

करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करना चाहती है खुशी कपूर

by vdarpan
0 comment

मुंबई 24 अप्रैल बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्मकार बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर ,करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करना चाहती है।बोनी और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने पिछले वर्ष प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म धड़क से डेब्यू किया है।अब सबकी नजरें खुशी कपूर पर टिकी हैं। खुशी हाल ही में एक चैट शो पर पहुंचीं और उन्होंने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर उनको लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं।शो की होस्ट नेहा ने जब खुशी से उनके ड्रीम डेब्यू के बारे में पूछा तो वह बोलीं कि इस मामले में वह फिल्मकार करण जौहर पर आंख मूंदकर भरोसा करेंगी लेकिन को-स्टार उनके पिता ही चुनेंगे।खुशी ने बताया कि उनके पिता उन पर कर्फ्यू लगाकर रखते हैं। वह कहां हैं, किसके साथ हैं उनके डैड एक-एक पल की खबर रखते हैं।उन्होंने एक मजेदार किस्सा भी बताया जिसमें उनके डैड ने उनकी एक दोस्त को मेसेज कर दिया था कि बेटा अपनी और खुशी की फोटो भेजो। खुशी ने बताया कि ठीकठाक लड़के को बॉयफ्रेंड बनाने में डैड को दिक्कत नहीं होगी।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com