फिल्मफेयर 2018 का आयोजन 20 जनवरी को मुंबई में किया गया था. पिछले साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और फिल्ममेकर करण जौहर ने शो को होस्ट किया और अवॉर्ड शो में कई सितारे शामिल हुए. इस मौके पर अक्षय कुमार, शाहरुख खान, रणवीर सिंह जैसे कई सितारों ने परफॉर्म किया और दर्शकों का मनोरंजन किया. वहीं विद्या बालन और इरफान खान को फिल्मफेयर 2018 के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
विद्या को उनकी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के लिए बेस्ट एक्टर लीड (फीमेल) का अवॉर्ड मिला और इरफान को उनकी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ के लिए बेस्ट एक्टर मेल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा राजकुमार राव को उनकी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल मेल का अवॉर्ड मिला और ‘ट्रेप्ड’ के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
.@vidya_balan grooves to her song before receiving her award for Best Actor (Female) from #Rekha and the #JioFilmfareAwards. pic.twitter.com/Ua6YwCOqcZ
— Filmfare (@filmfare) January 20, 2018
What a moment! @RajkummarRao wins the black lady for the Best Actor (Critics) for his performance in Trapped. pic.twitter.com/vrQIYr8C5a
— Filmfare (@filmfare) January 20, 2018
फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में जायरा वसीम की मां का रोल करने वाली एक्ट्रेस मेहर विज को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फीमेल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं जायरा वसीम को इसी फिल्म के लिए क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर फीमेल के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कोंकणा सेन शर्मा को उनकी फिल्म ‘अ डेथ इन द गंज’ फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर डेब्यू के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
The award for Best Actress (Critics) goes to #zahirawasim for #SecretSuperstar. #JioFilmfareAwards pic.twitter.com/OjBBFOwg5n
— Filmfare (@filmfare) January 20, 2018
अश्विनी अय्यर तिवारी को उनकी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अमित वी मसुरकर को उनकी फिल्म ‘न्यूटन’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्टोरी के अवॉर्ड से नवाजा गया और ‘न्यूटन’ को क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा ‘हिंदी मीडियम’ को बेस्ट फिल्म (पॉपुलर) के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.