ओम प्रकाश रावत भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. वे 23 जनवरी को अपना पदभार संभालेंगे. वे फिलहाल चुनाव आयुक्त हैं. ओम प्रकाश रावत एके जोती की जगह लेंगे. रावत को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने के साथ ही अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाने का ऐलान किया गया है. इससे पहले लवासा वित्त सचिव रह चुके हैं. वह भी 23 जनवरी से ही अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. मालूम हो कि अचल कुमार जोति ने नसीम जैदी के रिटायर होने पर बीते साल जुलाई में पदभार संभाला था.
ओम प्रकाश रावत से जुड़ी 5 बातें जानें
1. भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत मध्य प्रदेश काडर के IAS अधिकारी हैं. रावत 1977 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं.
2. साल 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ओम प्रकाश रावत को चुनाव आयुक्त बनाया गया था.
3. चुनाव आयुक्त बनने से पहले ओम प्रकाश रावत केंद्र में सचिव थे.
4. ओम प्रकाश रातव का जन्म दो दिसंबर 1953 को हुआ था.
5. ओम प्रकाश रावत 31 दिसंबर, 2013 को केंद्र सरकार में सचिव पद से रिटायर हुए हैं.