संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़। महानगर अलीगढ़ के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर का 19 वां पाटोत्सव समारोह का शुभारम्भ आज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ । श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार श्री वार्ष्णेय मंदिर का पाटोत्सव समारोह विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस पाटोत्सव समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ । भव्य कलश यात्रा श्री दाऊजी महाराज मंदिर महावीर गंज से प्रारंभ होकर फूल चौराहा ,हलवाई खाना, मदार गेट चौराहा, आर्य समाज मंदिर, राजाजी गिफ्ट एंपोरियम, रामलीला ग्राउंड होते हुए श्री वार्ष्णेय मंदिर पर संपन्न हुई ।इससे पूर्व श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा ने मंत्रोच्चार के मध्य कलश यात्रा का विधि विधान से पूजन कर शुभारंभ किया ।शहर विधायक संजीव राजा एवं पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने कलश यात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया । स्वेत वस्त्रों में पुरुष भक्त और पीत वस्त्रों में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर जब शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली तो धार्मिक माहौल कुछ अलग ही देखने को मिल रहा था ।कलश यात्रा का स्वागत कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर किया गया ।भव्य कलश यात्रा में मुख्य रूप से श्री वार्ष्णेय मन्दिर के व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले ,शहर विधायक संजीव राजा ,शकुन्तला भारती ,विनय वार्ष्णेय , धर्मेंद्र चंद्रा, श्याम जी कपड़े वाले, गुलाबचंद सुपारी वाले ,दिनेश चंद्र भट्टे वाले, बृजेश कंटक, पारस गुप्ता ,अलका गुप्ता पार्षद ,सीमा टाफी ,उषा वार्ष्णेय , दुर्गेश वार्ष्णेय , लक्ष्मी वार्ष्णेय ,अनु बीड़ी, संजीव वैभव, पल्लव गुप्ता, कृष्ण कुमार सीटू आदि ने सहयोग किया ।
दुग्ध अभिषेक, वासुदेवाय महायज्ञ ,फूल बंगला एवं महाआरती 17 अप्रैल को
मंदिर प्रवक्ता भुवनेश आधुनिक के अनुसार 17 अप्रैल 2019 दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे ठाकुर जी का दुग्धाभिषेक होगा । प्रातः 11 बजे वासुदेवाय महायज्ञ, सांय 6 बजे फूल बँगला और छप्पन भोग दर्शन और रात्रि 8 बजे 2100 दीपकों से ठाकुर जी की महाआरती होगी ।इस कार्यक्रम के लिए श्री वार्ष्णेय मन्दिर को सतरंगी लाइट से सजाया गया है।