संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट के तहत आज श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय मैं उभरता भारत नई आशाये छात्र इकाई के द्वारा मेहंदी से अपने हाथों पर मतदान करने के लिए डिजाइन को बनाया गया एवं उसके माध्यम से मतदाताओं को छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए आग्रह किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए *प्रांत संगठन मंत्री जयकरण सिह ने कहा* कि आज पूरा विश्व में भारत की तरफ देख रहा है भारत की तरफ देख रहा है और यहां के युवा ने जिस प्रकार से क्या रोजगार को अपनाया है उससे लगता है कि आज युवा विदेशों में जाने की अपेक्षा अपने भारत देश में ही रोजगार कर रहा है विद्यार्थी परिषद ने देश के अंदर बड़े परिवर्तन मैं सहयोग किया है अब समय आ गया है कि मतदाताओं को मतदाताओं को जागरूक कर जागरूक कर सके शत् प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया इस दौरान मुख्य रूप से शिवानी पचौरी,सरिता गुप्ता,राधा चौहान,सपना, खुशबू,पूजा,शीतल,अंजली,अमृति,काजल,डौली,शिवागी,यासिका,पूनम,मीनाक्षी आदि छात्राएं उपस्थित रहें
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी ने शत प्रतिशत मतदान* की जागरुकता को लेकर रंगोली के माध्यम से भारत का मानचित्र बनाकर लोगो को मतदान के लिए जागरुक किया अखिल भारती विद्यार्थी परिषद पहले से ही शत-शत मतदान को लेकर लोगों को जागरूक रही है और नोटा से दूर रहने की हिदायत दे रही है *प्रदेश सहमन्त्री सीटू चौधरी ने बताया की* विद्यार्थी परिषद अब तक इस अभियान के तहत लगभग अलीगढ़ लोकसभा की 100 से अधिक गांव में 35000 से अधिक लोगों से अलीगढ़ में संपर्क कर चुकी है जिसमें छात्र-छात्रा समाजसेवी किसान मजदूर व्यापारी सभी प्रकार के लोग शामिल है विद्यार्थी परिषद की इस पहल को सभी लोगों ने सराहा है परिषद देश और राष्ट्रहित को ध्यान रखकर एक मजबूत और राष्ट्रवादी सरकार बनाने के लिए एक इस अभियान को चला रही है इस अभियान में विद्यार्थी परिषद के 1500 से अधिक कार्यकर्ता लगे हुए है इस दौरान मुख्य रूप से डाँ पुष्पेन्द्र पचौरी प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मंत्री योगेंद्र वर्मा,जय यादव,मधुरमाहेश्वरी,मनी,करनआर्य,उमेश,अरूनशर्मा,कुनाल,ईशू,अर्चित,शुभम,आंकित,तानिष्क,जातिन,सागर,पूजा,सारिता,खुशबू,आदि उपस्थित रहें