संयुक्त मोर्चा टीम।अलीगढ़। आज रोटरी क्लब अलीगढ़ पैंथर ने गांव कोंछोड में प्राथमिक विद्यालय में लगभग 252 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निषुल्क दवाई वितरण किया ।
स्वास्थ्य परीक्षण वरिश्ठ चिकित्सक रोटेरियन डा. डी. के. वर्मा ने किया तथा उन्होने पाया कि ज्यादातर बच्चों में साफ सफाई का अभाव था जिसके कारण ज्यादातर बच्चों को पेट दर्द की षिकायत थी ।
इस अवसर पर डा. वर्मा ने सभी बच्चों व षिक्षक षिक्षिकाओं को भी बच्चों की साफ सफाई पर ध्यान देने को कहा जिससे बीमारी से बचा जा सके । इस अवसर पर प्रधाचार्य पंकज अग्रवाल, राकेष पाण्डेय, क्लब अध्यक्ष रोटे. प्रहलाद अग्रवाल, रोटे. मुकेष अग्रवाल, रोटे. चन्द्रेष अग्रवाल, रोटे. सुषील अग्रवाल, सचिव, रोटे. लवलेष अग्रवाल उपस्थित थे ।