Home अलीगढ़ नारायणी इंटरनेशनल के बच्चों ने जगाई मतदान को लेकर अलख

नारायणी इंटरनेशनल के बच्चों ने जगाई मतदान को लेकर अलख

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़ (16 अप्रैल)
लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मतदाताओं को तरह-तरह से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सासनी गेट स्थित् नारायणी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लघु नाटिका के माध्यम से मतदान के लिए, लोगो को जागरूक किया ।।

स्कूली बच्चों ने नुक्कड नाटक के माध्यम से किया जागरुक
हाथों में श्लोगन लिखीं तख्तिंया लेकर बच्चों ने विभिन्न नारे लगाए और मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।


स्कूल के निदेशिक राहुल वर्मा ने कहा कि देश में सच्चा लोकतंत्र स्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। पोलिंग डे के दिन सबसे पहले वोट डालने जाएं इसके बाद ही कोई दूसरा काम करें।


स्कूल की निदेशिका पारुल जिंदल ने कहा कि जागरूक नागरिकों से ही देश का विकास होता है। अपने वोट का इस्तेमाल कर एक अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनें। इस मौके पर विक्की खुशबु , प्रिया , शिखा समेत अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com