संयुक्त मोर्चा टीम।आज गांधीनगर के प्रीमियर नगर में मातृशक्ति ने मोदी सरकार को दोबारा केंद्र में लाने के लिए भजन संध्या के द्वारा मोदी सरकार के लिए वोट मांगे और कहा कि नरेंद्र मोदी देश में मातृशक्ति की सुरक्षा के लिए देश के विकास के लिए हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए लुटेरों को देश से बचाने के लिए मोदी जी अति आवश्यक है ।
महिलाओं ने जोरों शोरों से कीर्तन में ढोलक की ताल के साथ मिलाकर मोदी जी के कई सारे गाने गाये महिलाओं ने उत्साह के साथ मोदी मोदी नारे लगाते हुए प्रचार प्रसार किया । यहां उपस्थित रही सरिता वार्ष्णेय, मंजू वार्ष्णेय, दुर्गेस वार्ष्णेय, पूनम वार्ष्णेय,योगेश भारद्वाज, शीतल शर्मा, प्रज्ञा पाठक शर्मा आदि महिलाएं उपस्थित रहे