संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़। महानगर के खैर रोड गौड़ा मोड कलावती इंटर कॉलेज में पतंजलि परिवार की ओर से 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका संचालन भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने किया।
राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि योग से ही हम अपने आपको, परिवार व बच्चों को निरोगी बना सकते हैं। इसलिए योग सभी को नित्य प्रतिदिन करना चाहिए। नित्य योग करने से बीमारियां पास नहीं आतीं।
25 दिवसीय सहयोग प्रशिक्षण शिविर शुभारम्भ राज्यकार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश आर्य, पतंजलि महिला समिति की जिला प्रभारी बहन ज्ञानवती शर्मा, कोल तहसील महिला प्रभारी यशलता गुप्ता, संगठन प्रभारी हरिओम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस अवसर पर आर0एम0 गोला, डॉ0 इंदिरा गुप्ता, डॉ0 राजेन्द्र वाष्र्णेय, रश्मि भारद्वाज, आशा आनंद, अर्चना माहेश्वरी, प्रमोद कुमार, योगेश कुमार, प्रवेंद्र कुमार, चंद्रपाल सिंह आदि रहे।