संयुक्त मोर्चा टीम। श्री अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला महासभा के तत्वाधान में 4 दिवसीय आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 से 15 अप्रैल तक खिरनी गेट स्थित जैन धर्मशाला में किया गया,जिसमे समाज की महिलाओं और लड़कियों ने आत्म रक्षा के गुर कराटे डू एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती दीपाली जैन और सचिव मिर्जा वसीम बेग व उनकी पूरी टीम से सीखे, इस अवसर पर महिला महासभा की अध्यक्ष श्रीमती आशा पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया,मंत्री नविता जैन और संयोजिका रचना जैन और कोषाध्यक्ष नीरू जैन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया,
इस शिविर को सफल बनाने में पूनम जैन,अंजलि जैन,मनोरमा जैन,रजनी जैन के अलावा महासभा के सभी सदस्य और जैन समाज के लोगों का पूरा सहयोग रहा।