Home अलीगढ़ नवरात्र में जन्म लेने वाली कन्याओं को दुर्गा स्वरुप मान किया पूजन

नवरात्र में जन्म लेने वाली कन्याओं को दुर्गा स्वरुप मान किया पूजन

by vdarpan
0 comment

एसएमटी। अलीगढ़। नवरात्र के दिनों में लोग मंदिरों में जाकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं। वहीं शहर की जागरुक महिलाओं ने कुछ अलग करते हुए एक मिसाल पेश की है।


हितैषी संस्था की ओर से किया गया जिला अस्पताल में आयोजन

हितैषी संस्था की ओर से जिला महिला अस्पताल में नवरात्र के दिनों में जन्म लेने वाली कन्याओं को दुर्गा स्वरुप मानते हुए उनका पूजन किया। तिलकर लगाकर, लाल चुनरी उड़ाकर उनके पालन-पोषण के लिए उपहार भी दिए।  हितैषी संस्था की सरक्षक आरती मित्तल, शालिनी  मित्तल ने सभी नवजात बच्चियों की माताओं को बधाई दी और उनसे इन बच्चियों को पढ़ाने का और बिना  भेदभाव के एक अच्छा जीवन देने के लिए आग्रह किया। बच्चियों को  संस्था और उसकी सदस्याओं की तरफ से टब, बेबी सेट्स, कड़े, पाउडर, बोतल, बेबी सेट्स एंड बूट्स,झुनझुने, फ्रॉक्स आदि सामान उपहार स्वरुप दिए गए। इसके अलावा माताओं के लिए मेवा-पैकेट्स  भी दिए गए। छोटी-छोटी कन्याओं को देख कर सब बहुत उत्साहित थे। इस दौरान अस्पताल की चीफ  मेडिकल अफसर डॉ. गीता प्रधान, रूचि शर्मा, रचना गोयल, रश्मि  महाजन, उषा  अग्रवाल, अर्चना जिंदल, सपना वाष्र्णेय,कविता गुप्ता,तनु वाष्र्णेय, रश्मि  पाठक, प्रगति अग्रवाल,नीलू, भावना आदि मौजूद थीं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com