Home राष्ट्रीय चुनाव राष्ट्रवाद और परिवारवाद के बीच: मोदी

चुनाव राष्ट्रवाद और परिवारवाद के बीच: मोदी

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम।
गंगावती (कर्नाटक), 12 अप्रैल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2019 का आम चुनाव राष्ट्रवाद और परिवारवाद के बीच है।
श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में परिवार के प्रतीक कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर(जद-एस) हैं। दोनों ही पार्टियां जनता से जितनी कटी हुई हैं, उतनी ही अपने परिवार से जुड़ी हुई हैं। इनके लिए जनता की आवश्यकताएं नहीं, देश की जरूरतें नहीं, बल्कि अपना स्वार्थ महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कमीशन ही इनका मिशन है।
प्रधानमंत्री ने रैली में आई भीड़ की तरफ इशारा करते हुए कहा इतनी भयंकर गर्मी में आप आशीर्वाद देने आए, इसलिए मैं सबका आभारी हूं। पूरे देश में एक बार फिर जन-जन की यही आवाज है, एक लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार दिल्ली में बैठे लोगों की नींद खराब कर रहा है और क्या आपका आशीर्वाद मुझे मिलेगा? श्री मोदी ने कहा कि रैली में आई भीड़ बताती है कि हवा का रुख किस तरफ है।
पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पुत्र के इस बयान पर कि अगर केंद्र में फिर से मोदी सरकार बन गयी तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे, प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के चुनाव के दौरान श्री देवेगौड़ा ने भी यही बात कही थी, क्या उन्होंने संन्यास लिया?
कर्नाटक की जद-स: कांग्रेस गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि पहले सरकार 10 प्रतिशत वाली थी, अब दोनों मिल गये तो यह 20 प्रतिशत हो गया। अब बच्चों और गर्भवती महिलाओं का पैसा लूटा जा रहा है।
श्री मोदी ने एक बार फिर तुगलक रोड का जिक्र करते हुए पूछाआप तुगलक रोड चुनावी घोटाले के बारे में जानते हैं? उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से पैसे दिल्ली भेजे गये। उन्होंने कहा डील में कांग्रेस के पंजे की बात तो हमने सुनी है, लेकिन अब बच्चों का निवाला छीनने का काम कर कांग्रेस ने पाप किया है।
मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के सेना पर दिये गये बयान की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सेना के लोग रेगिस्तान के 50 डिग्री तापमान में स्वयं को खड़ा रखते हैं, उनके बारे में ऐसी बात की जाती है। तीन.तीन पीढ़ी से सत्ता में बैठे लोग देश के लोगों को समझ नहीं सकते हैं। उनकी यही सोच है जिससे हर रक्षा सौदे में घोटाला होता रहा। सेना के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की अनदेखी की जाती रही।
गौरतलब है कि मीडिया में ऐसी खबर आईं थी जिसमें श्री कुमारस्वामी ने कहा है कि जिसे दो वक्त का खाना नहीं मिलता है, वह सेना में जाता है।
कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए श्री मोदी ने कहा यह लोग उन लोगों के साथ खड़े होते हैं, जो कहते हैं भारत तेरे टुकड़े होंगे।उन्होंने कहा कि जो सिर्फ कुछ वोट जुटाने के लिए सेना के सपूतों से सबूत मांगते हैं क्या उनको वोट देंगे। इन लोगों ने सेना का अपमान किया है।
भाजपा के चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जिन किसानों की उम्र 60 साल की हो गयी है उन्हें केंद्र में फिर से सत्ता में आने पर पेंशन देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार ने वित्तीय मदद के लिए राज्य से पात्र किसानों की सूची नहीं भेजी। केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार आयेगी तो राज्य के सभी किसानों को वित्तीय सहायता मुहैया कराई जायेगी।
लोकसभा के गुरुवार को हुए पहले चरण के चुनाव पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इनमें विपक्ष कहीं ठहर नहीं रहा है और भाजपा और उसके सहयोगी दल विपक्ष का सफाया करेंगे। पश्चिम बंगाल में बड़े बदलाव के संकेत हैं।
मतदान के दिन मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान की अपील करते हुए श्री मोदी ने इस मौके पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com