Home अलीगढ़ रिक्शा चालकों को बांटे वाटर कूलर

रिक्शा चालकों को बांटे वाटर कूलर

by vdarpan
0 comment

संयुक्त मोर्चा टीम। अलीगढ़ (11 अप्रैल 2019) । धीरज ग्रुप के संस्थापक व इंडियन एयर लाइन्स में ऑडिटर रहे समाजसेवी ध्रुव कुमार ‘रॉय साहब’ की 19वीं पुण्यतिथि व ‘श्री अक्रूर जयंती 11 अप्रैल’ के अवसर पर गरीब रिक्शा चालकों को मिल्टन के हैण्डी वाटर कूलर कैंपर समाज सेविका माधुरी देवी द्वारा बांटे गए।

उक्त जानकारी देते हुए मानव उपकार संस्था के चेयरमैन पंकज धीरज ने बताया कि बढ़ती गर्मी के चलते सड़कों पर इस गर्मी में पसीने में भीगकर व सूखे गले के बावजूद, राहगीरों को गंतव्य तक पहुंचाने बाले पेडल रिक्शा चालकों की मदद व राहत पहुंचाने के लिए, श्री अक्रूर जयंती पर गांधीपार्क चैराहे के नजदीक स्थित होटल धीरज पैलेस पर ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें इनरव्हील क्लब झलक के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

जबकि प्रमुख रूप से प्रमोद गुप्ता, नीरज गुप्ता, डॉ देवेंद्र कुमार, काजल धीरज, नीलम वाष्र्णेय, गीता गुप्ता, हिमाद्री धीरज, हर्षिता गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, प्रगति चैहान आदि मौजूद रहे।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com