Home सिनेमा हरिद्वार में गंगा किनारे भक्त बने सुपरस्टार विल स्मिथ

हरिद्वार में गंगा किनारे भक्त बने सुपरस्टार विल स्मिथ

by vdarpan
0 comment

हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ (Will Smith) पूरी दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम है। उनकी फिल्में जैसे MIB, I Robot, Enemy Of The State, Bad Boys, Hancock विश्व प्रख्यात है। भारत में भी विल स्मिथ की अच्छी-खासी फैंन फॉलोइंग है। हॉलीवुड स्टार को भारत से खास लगाव भी है। समय-समय पर वह अपने सोशल पोस्ट के जरिए यह बात जाहिर भी करते हैं। इन दिनों विल स्मिथ भारत के दौरे पर हैं। हाल में उन्होंने अपनी इस विजिट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। साझा की तस्वीरों में विल, भगवान के सामने बैठकर प्रार्थना करते दिखाई दे रहे हैं। यह फोटोज हरिद्वार की है जहां एक्टर पूजा-अर्चना में व्यस्त हैं।

https://www.instagram.com/p/Bv7ZpZ0BLvG/?utm_source=ig_embed


फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी दादी कहा करती थी कि भगवान अनुभव के माध्यम से सिखाते थे। भारत की यात्रा और रंगों का अनुभव करते हुए लोगों व प्राकृतिक सुंदरता ने मेरे अंदर मेरी कला, दुनिया की सच्चाई को लेकर नई समझ पैदा की है।’ इन तस्वीरों को अभी तक 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
यह फर्स्ट टाइम नहीं है जब हॉलीवुड एक्टर ने भारत के प्रति अपने स्नेह को उजागर किया हो। कुछ दिनों पूर्व उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह ऑटो रिक्शा की सवारी कर रहे थे। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,’जब आप भारत भ्रमण पर हों, तो वहां पहुंचने का केवल एक ही रास्ता है विल स्मिथ की बकेट लिस्ट के समापन पर विल की टुक टुक बॉलीवुड की ओर। ‘ बताते चलें कि विल बॉलीवुड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नजर आने वाले हैं।

You may also like

कार्यालय

H-49, Sanyukt Morcha Bhawan,
Hardware Market, Aligarh,
U.P.-202001, INDIA

 

ई-मेल:

ed****@sa***********.com

 

वेब-पोर्टल

sanyuktmorcha.com