मुंबई 07 अप्रैल बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म दबंग-3 में मौनी राय के साथ आइटम नंबर करना चाहते हैं। सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म दबंग-3 की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म के निर्माता अरबाज खान दबंग-3 के स्पेशल गाने के लिए एक अभिनेत्री की तलाश रहे हैं, जिसके साथ जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। बताया जा रहा है कि वह मौनी रॉय और सनी लियोनी के बीच फैसला नहीं ले पा रहे हैं कि किसे फिल्म में लिया जाए।अरबाज खान और निर्देशक प्रभुदेवा को लगता है कि दबंग-3 के स्पेशल गाने में सनी लियोनी एकदम फिट बैठेंगी। वहीं सलमान खान इसके लिए मौनी रॉय को लेना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इस गाने में खुद सलमान खान भी नजर आएंगे। इससे पहले दबंग फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म यानी दबंग में मलाइका अरोड़ा ने मुन्नी बदनाम डांस नंबर किया था। वहीं दबंग-2 में करीना कपूर का फेविकोलखूब पसंद किया गया था। वहीं अब तीसरी फिल्म में ये आइटम सॉन्ग कौन करेगा… ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।
मौनी राय के साथ आइटम नंबर करना चाहते हैं सलमान
139
previous post